कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भाजपा व चौटाला परिवार पर साधा निशाना ; जाने क्या कहा कांग्रेस उम्मीदवार जेपी ने / Haryana News Today

कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भाजपा व चौटाला परिवार पर साधा निशाना ; जाने क्या कहा कांग्रेस उम्मीदवार जेपी ने

0 minutes, 27 seconds Read

no candidate against India alliance in Hisar Lok Sabha 

हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई उम्मीदवार नहीं : जयप्रकाश

-रणजीत की उम्मीदवारी न जनता ने मानी और न ही उनकी पार्टी

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई जयप्रकाश एव अन्य नेता।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़ 

हिसार की ताजा खबर :  आज इंडिया गठबंधन की पहली चुनाव प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। जिस तरीके से पूरे भारत में इंडिया गठबंधन हुआ और पूरे भारत में इंडिया गठबंधन ने टिकटों का बंटवारा किया, उसको देखकर देश के लोग मन बना चुके हैं कि हमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार लाएंगे।


यह बात इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज हिसार लोकसभा के सभी दलों द्वारा सांझाी प्रेस वार्ता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हूं लेकिन उम्मीदवार इंडिया गठबंधन का हूं। इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में लगेंगे। इसके बाद पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी ने कहा कि आज हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई दल नहीं है, थोड़ा बहुत भाजपा प्रयास कर रही है लेकिन उसे लोग मुंह नहीं लगा रहे हैं। बाकी के दो दल किसी के इशारे पर वोट काटने का प्रयास करने में लगे हैं लेकिन उन्हें लोगों ने असलियत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता प्रत्याशी ही नहीं मान रही।

जयप्रकाश ने कहा कि रणजीत सिंह चौटाला ने हिसार लोकसभा के साथ-साथ आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है। आदमपुर उपचुनाव के समय में उन्होंने लोगों को ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने के वादे किए और लोगों को बिजली के खंभे उठवा दिए लेकिन जैसे ही चुनाव हुए तो बिजली निगम ने खंभे उठाने वाले लोगों पर केस दर्ज करवा दिए। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह के इस रवैये का आदमपुर की जनता अब बदला लेगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर में एक दिन पहले हुई छोटी सी रैली में मनोहर लाल व रणजीत सिंह ने आचार संहिता हटते ही आदमपुर विधानसभा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का दावा किया लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि आचार संहिता हटने के बाद तो देश में इंडिया गठबंधन की सरकार ही बन जाएगी और हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।









 उन्होंने कहा कि आज जो लोग झूठे वादे कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले नैतिकता के आधार पर विधायक व मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए था और फिर मैदान में आना चाहिए था। नियमानुसार तो रणजीत सिंह फिलहाल भाजपा के सदस्य ही नहीं है। वे तो केवल एक निर्दलीय विधायक हैं। जयप्रकाश ने कहा कि मनोहर लाल खुद अपना चुनाव हार चुके हैं और दूसरों को जितवाने का दावा कर रहे हैं, जो हास्यास्पद है। वो दुष्प्रचार कर रहे थे कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें करनाल की सीट थाली में सजाकर दे दी है लेकिन अब उन्हें पता चल रहा है कि वे करनाल में फंस चुके हैं। यही कारण है कि दूसरे हलकों में घूमने वाले मनोहर लाल खट्टर रातोंरात हिसार से पलायन करके करनाल पहुंच गए। मनोहर लाल ने यहां से भागकर साबित कर दिया है कि वे हिसार तो हार ही चुके हैं, करनाल को बचाने का प्रयास किया जाए लेकिन इसमें भी वे सफल नहीं होंगे। 








उन्होंने करनाल से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को मजबूत व युवा बताते हुए कहा कि युवा के हाथों ही मनोहर की हार होनी तय है। उन्होंने कहा कि किसानों पर भाजपा व जजपा ने जो अत्याचार किए थे, उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया, रास्तें में कीलें बिछा दी, लाठीचार्ज किया और गोलियां मारकर ट्रेक्टरों के टायर फाड़ दिए, वे किसान आज अपने अपमान व अत्याचार का बदला इस भाजपा से लेंगे। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता व  कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading