no candidate against India alliance in Hisar Lok Sabha
हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई उम्मीदवार नहीं : जयप्रकाश
-रणजीत की उम्मीदवारी न जनता ने मानी और न ही उनकी पार्टी
हिसार की ताजा खबर : आज इंडिया गठबंधन की पहली चुनाव प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। जिस तरीके से पूरे भारत में इंडिया गठबंधन हुआ और पूरे भारत में इंडिया गठबंधन ने टिकटों का बंटवारा किया, उसको देखकर देश के लोग मन बना चुके हैं कि हमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार लाएंगे।
यह बात इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज हिसार लोकसभा के सभी दलों द्वारा सांझाी प्रेस वार्ता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हूं लेकिन उम्मीदवार इंडिया गठबंधन का हूं। इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में लगेंगे। इसके बाद पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी ने कहा कि आज हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई दल नहीं है, थोड़ा बहुत भाजपा प्रयास कर रही है लेकिन उसे लोग मुंह नहीं लगा रहे हैं। बाकी के दो दल किसी के इशारे पर वोट काटने का प्रयास करने में लगे हैं लेकिन उन्हें लोगों ने असलियत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता प्रत्याशी ही नहीं मान रही।
जयप्रकाश ने कहा कि रणजीत सिंह चौटाला ने हिसार लोकसभा के साथ-साथ आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है। आदमपुर उपचुनाव के समय में उन्होंने लोगों को ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने के वादे किए और लोगों को बिजली के खंभे उठवा दिए लेकिन जैसे ही चुनाव हुए तो बिजली निगम ने खंभे उठाने वाले लोगों पर केस दर्ज करवा दिए। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह के इस रवैये का आदमपुर की जनता अब बदला लेगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर में एक दिन पहले हुई छोटी सी रैली में मनोहर लाल व रणजीत सिंह ने आचार संहिता हटते ही आदमपुर विधानसभा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का दावा किया लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि आचार संहिता हटने के बाद तो देश में इंडिया गठबंधन की सरकार ही बन जाएगी और हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.