Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

कर्ज वसूलने गए पी.एन.बी. मैनेजर सहित पूरी टीम को बनाया बंधक

PNB went to Shamgarh village to collect loan.  The entire team including the manager was taken hostage

हरियाणा न्यूज करनाल : दिल्ली-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे ( Delhi Chandigarh National Highway ) पर स्थित करनाल जिले के गांव शामगढ़ (Shamgarh village in Haryana ) में पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) के मैनेजर सहित पूरी टीम को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक तरावड़ी अनाज मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank located at Tarawadi Grain Market ) के मैनेजर सुधीर वर्मा अपनी टीम के साथ गांव शामगढ़ में बैंक उपभोक्ता अशोक के घर लोन रिकवरी के मामले में गए थे, लेकिन उन्हें वहां पर परिजनों की ओर से बंधक बनाए जाने का आरोप हैं। सूचना मिलने के बाद डॉयल 112 और तरावड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरा पक्ष भी बैंक की शिकायत लेकर तरावड़ी थाने में पहुंचा। फिलहाल तरावड़ी थाने में पंजाब नैशनल बैंक एवं दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायतें मिली हैं।

पुलिस दोनों शिकायत लेने के बाद मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता तरावड़ी पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर सुधीर वर्मा ने बताया कि तरावड़ी के नजदीक गांव शामगढ़ में अशोक कुमार की पानी की  टंकी बनाने की फैक्ट्री थी, इन्होंने पंजाब नैशनल बैंक से करीब डेढ़ साल पहले 5 लाख रुपए का लोन लिया था। इनके बाद इन्होंने लोन की किश्त नही चुकाई। जिसकी एवज में पहले इन्हें नोटिस भी भेजा गया। कई बार बैंक की टीम लोन रिकवरी को लेकर इनके घर पहुंची।

लेकिन इनकी तरफ से कोई रिस्पांस नही मिला। बैंक मैनेजर ने बताया कि शनिवार को जब वह खुद बैंक की टीम के साथ उपभोक्ता अशोक कुमार के गांव शामगढ़ में बैंक के लोन न चुकाने के मामले में गांधीगिरी अभियान के लिए पहुंचे तो यहां पर इन्होंने और इनके परिवार के सदस्यों ने बैंक मैनेजर समेत पूरी टीम के कर्मचारियों को बंधक बना दिया। यही नही बैंक अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में कहा गया कि अब तुम्हें यहां से जाने नही देंगे।

दूसरे पक्ष ने कहा बैंक कर्मचारी लगातार कर रहे हैं परेशान

इस बारे में बैंक से 5 लाख रुपए का लोन लेने वाले अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने बैंक अधिकारियों ओर कर्मचारियों को बंधक नही बनाया। बैंक अधिकारी उनके घर पर आकर झगड़ने लगे। उसने बताया कि बैंक कर्मचारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों ने उन्हें धमकी दी है कि यदि तुमने लोन की किश्तें नही चुकाई तो तुम्हारी बेइज्जती करेंगे ओर इसी इरादे से बैंक के कर्मचारी उनके घर पर पहुंचे।

इस मामले के बाद तरावड़ी थाना पुलिस और डॉयल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस प्रशासन को शिकायत मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Share this content:

Exit mobile version