Those who provided weapons in Karnal firing case arrested
हरियाणा न्यूज करनाल : करनाल जिले के गांव औंगद में करियाना की दुकान पर फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सी.आई.ए. असंध की टीम द्वारा वारदात से पहले रैकी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ कर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को काबू कर लिया गया। अदालत से उनका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड में पूछताछ पर पुलिस ने 11 जुलाई को शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले दिलखुश वासी डोड कारसा थाना निगदू, राजेन्द्र वासी कौल जिला कैथल को गिरफ्तार किया है।
इंचार्ज सी.आई.ए. असंध निरीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि उक्त मामले में जांच के दौरान 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और अब उक्त मामले में ही आरोपी दिलखुश और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए गए थे। दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.