Energy Minister Ranjit Singh conducted surprise inspection of Hisar Central Jail, Energy Ministergave instructions to electricity officials to catch electricity theft
![]() |
बिजली पंचायत में जन समस्याएं सुनते ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह। |
Haryana News Today : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी पकडऩे के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाएं। ताकि बिजली चोरी पर पूर्ण रूप से रोकथाम लग सके। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण भी प्राथमिकता के आधार पर करें। वे शुक्रवार को हिसार में बिजली पंचायत में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
बजली पंचायत में 12 पंचायतें तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा कुल 82 शिकायतें ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी गई, जिनमें लटकी बिजली की तारे, ट्रांसफार्मर लगाने, तीन फेज सप्लाई लाईन, रिहायशी क्षेत्रों से 11 व 33 किलो वाट की लाईनों में आने वाले अवरोधों को हटाने, शिफ्ट करने व कसने तथा ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें रखी गई।
जनसमस्याओं को सुनने के उपरांत ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ओवर बिलिंग के मामलों का निपटान, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम, ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा कि वे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें। हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें। ऊर्जा मंत्री ने निगम के अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए।
इसके पूर्व ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने हिसार सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण कर कैदियों से मुलाकात की और अधिकारियों को जेल से सम्बंधित जरूरी हिदायतें भी दी। उन्होंने कैदियों को बेहतर एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की हिदायत दी। उन्होंने बंदियों के लिए बनाए जाने वाले खाने की व्यवस्था की जानकारी ली तथा खाने की क्वालिटी में सुधार व इंडोर गेम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बिजली पंचायत में बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र, जिला पार्षद ओपी मालिया, एसई ओमबीर सहित बिजली विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबरें भी पढ़ें :
हांसी में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत
छुट्टियों के बावजूद स्कूल में लग रही थी कक्षा, स्कूल में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.