उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं / Haryana News Today

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं

0 minutes, 15 seconds Read

 Deputy Chief Minister Dushyant Chautala announced Uklana and Barwala lightly. 

डिप्टी सीएम ने उकलाना रेस्ट हाउस का किया शिलान्यास, रेस्ट हाउस के निर्माण पर खर्च होंगे 11 करोड़ 60 लाख रुपये 

जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। 


सुरेवाला चौक से उकलाना-भूना रोड की होगी स्पेशल रिपेयर, सडक़ के लिए आठ करोड़ रुपये जारी

डिप्टी सीएम ने सुनी जनसमस्याएं और अधिकारियों को समाधान के  दिए निर्देश

हरियाणा न्यूज हिसार : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है, पहले जहां 1200 रुपये प्रति व्यक्ति के आधार पर सरकार की तरफ से पंचायत को अनुदान मिलता था। अब 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पंचायत को विकास कार्यों के लिए अनुदान मिलेगा। वे वीरवार को उकलाना और बरवाला विधानसभा के गांव कनोह, फरीदपुर, उकलाना शहर, सुरेवाला, खरक पुनिया, राजली, गांव खेड़ी बर्की तथा गांव रायपुर आदि गांवों में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ उकलाना के रेस्ट हाउस का भी शिलान्यास किया। रेस्ट हाउस के निर्माण पर 11 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, श्रम मंत्री अनूप धानक एवं बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, अमित बूरा का स्वागत करते जजपा कार्यकर्ता। 


उप-मुख्यमंत्री ने गांव कनोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने सरकार में भागीदारी करते हुए हर वर्ग के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए विकास में भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों का विकास सिर्फ नाली व गलियों तक ही सीमित था। अब कम्युनिटी सेंटर से लेकर लाइब्रेरी आदि स्थापित की जा रही हैं। इसी कड़ी में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव कनोह में डिजिटल लाइब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर तथा व्यायामशाला बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना होने से गांव के युवाओं को सरकारी नौकरियों से लेकर यूपीएससी की तैयारी करने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। 












उन्होंने कहा कि गांव कनोह एवं आस-पास के गांवों को पानी की किसी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश के किसानों और गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार नीतियां और योजनाएं लागू कर रही है। इस सरकार ने किसानों की फसलों का एक-एक दाना खरीदने का काम किया। सरकार द्वारा फसलों को खरीदने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि किसान को फसल बेचने के लिए मंडी में रात नहीं गुजारनी पड़ती और फसलों का भुगतान भी ऑनलाइन प्रणाली से करने का काम किया है। उन्होंने ढ़ाणियों में पीने के पानी की पाइप लाइन को समुचित तरीके से बिछाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।


गांव फरीदपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नए रजबाहे निर्माण के लिए आभार जताया। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव में अगले सीजन से फसल परचेज सेंटर तथा कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की। इसके अलावा गांव में बैंक शाखा खोलने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करवाने को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने गरीब के हित में काम किया है और उनके जीवन को सरल बनाया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनके कल्याण के लिए काम जारी रखेंगे और बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्वक काम करवाया जाएगा।

उकलाना विधानसभा के गांव सुरेवाला में जनसमूह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने गांव में कम्युनिटी सेंटर तथा डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल को अपग्रेड करने एवं गौ घाट की ग्रांट के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव में और बेहतर सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए सरकार ने गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान किया है। ग्राम पंचायत अपने स्तर पर हर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगा सकती है। सीसीटीवी कैमरे लगाने से गांव में न केवल असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा बल्कि आपराधिक और चोरी की घटनाएं पर भी लगाम लगने के साथ-साथ गांव में भय मुक्त माहौल मिलेगा।

उकलाना विधानसभा के गांव खरक पूनिया में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने गांव में कम्युनिटी सेंटर व स्कूल का गेट बनाने की घोषणा की। इसके अलावा पीएचसी के लिए सर्वे करवाए जाने के भी निर्देश दिए। बरवाला विधानसभा के राजली गांव में उन्होंने ग्राम सचिवालय, पार्क बनाने के साथ-साथ गांव के बैंक की बिल्डिंग ठीक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उप-मुख्यमंत्री ने गांव खेड़ी बर्की तथा रायपुर में ग्रामवासियों द्वारा रखी गई अनेक मांगों को पूरा करने की घोषणा की। श्रम अनूप धानक ने विभिन्न गांवों के लिए की गई घोषणाओं पर उप-मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उकलाना हलके का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र के अनेक गांवों में पेयजल तथा सिंचाई के लिए जल की कमी दूर हुई है।


इस अवसर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, हरियाणा योग आयोग से नरेश पुनिया, शीला भ्याण, जिलाध्यक्ष अमित बूरा, कैप्टन छाजूराम, अनिल बालकिया, दिलदार पूनिया, नरेश पुनिया, मास्टर गुलाब, अजित सिसाय, सतपाल राठी, सुनील कुंडू, जगबीर किरमारा, सपना पूनिया, रघुवीर थानेदार, धूप, बबलू गोदारा, नेकीराम श्योराण, संदीप कुंडू, मैंडी पाबड़ा, जगदीप कुंडू, राहुल गोदारा, शमशेर पूनिया, सुनील भौरिया, सतीश मतलोडा, अनिल गोदारा, काला सरपंच, रवि रेड्डु, बलिंद्र सरपंच, भानी सरपंच, रणधीर पूनिया, रोहतास कंडूल, मास्टर बलवान, अशोक कुंडू, नन्नू, सुभाष पाबड़ा, अनूप, सतीश, मास्टर साधुराम, अमरजीत कौर, सिंदा कन्नौह, रामनिवास, राजेंद्र, होशियार बिठमडा सहित आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।


ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

हरियाणा में रेल कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल हरियाणा, जाने वजह | Railway employees sitting on hunger strike in Haryana

Jhajjar accident news today 

जींद जिले के गांव में दो पक्षों के बीच चली गोलियां : गली से जा रही तीन महिलाओं को लगे छरें

जींद के नजदीकी गांव में बाल विवाह रुकवाया : हिसार जिले के गांव से गई थी नाबालिक लड़की को ब्याह ने बारात ; बिना दुल्हन के बैरिंंग लौटी बारात

घरों के बाहर बिजली के मीटर निकलने को लेकर हैबतपुर में ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीओ को लिखा पत्र

हिसार में दुकानदार और पुलिस कर्मी खुलेआम सड़क पर भिड़े ; विडियो वायरल

मिट्टी उठाने वालों का प्रदर्शन : पुरानी कहावत अनतोली मिट्टी हुई….

प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव,  प्रेमिका फरार


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading