Accident in Uklana, youth from Danoda village died in road accident
कार की टक्कर से दूसरी कार डिवाइडर से टकराई, व्यक्ति की मौत
हरियाणा न्यूज टूडे।
उकलाना मंडी की खबर : गांव सुरेवाला के बस स्टैंड के पास कार को धीरे किया तो पीछे से आ रही दूसरी कार के चालक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण आगे चल रही कार डिवाइडर से जा टकराई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपित चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान गांव दनौदा निवासी आस मोहम्मद पुत्र कुलदीप ने बताया कि उसके ताऊ की बेटी का उपचार उकलाना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उससे मिलने के लिए वह, उसके ताऊ का बेटा नसीब आए थे। सोमवार रात गांव लौटते समय सुरेवाला के बस स्टैंड के पास ब्रेकर पर कार धीरे की तो पीछे से आ रहे दूसरी कार के चालक ने लापरवाही से उनकी कार को टक्कर मार दी।
इससे उनका कार से संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से जा टकराई। नसीब को गुम चोटें आई और वह बेहोश हो गया। राहगीरों ने उन्हें गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसके ताऊ के लड़के नसीब को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही उकलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.