Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

उकलाना में हादसा, नई अनाज मंडी सुरेवाला के पास ट्रक के कुचलने से एक की मौत

 Accident in Uklana, one died after being crushed by truck near the new grain market Surewala


हरियाणा न्यूज/हिसार :  हिसार जिले के उकलाना के सुरेवाला चौंक रोड़ पर ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के मुताबिक उकलाना के सुरेवाला चौक से भूना जीटी रोड़ पर उकलाना की नई अनाजमंडी सुरेवाला के पास सोमवार की सुबह सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति क ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक का टायर व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उकलाना  थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव  की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान गांव सुरेवाला निवासी सज्जन कुमार के रूप में हुई। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। 










पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सरजीत सिंह के ब्यान पर ट्रक आरजे07जीडी-5770  के  चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव  का पोस्टमार्टम करवाकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक  चालक की तलाश शुरू कर दी है।






मृतक सज्जन कुमार खेती बाड़ी का कार्यकर्ता था और अपनी पत्नी सहित चार बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। सज्जन  कुमार ने अपने दो बच्चों की शादी भी धूमधाम से की थी और वह अपने परिवार में कमाने वाला केवल एकमात्र सदस्य ही था। सज्जन की मौत पर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।  सज्जन कुमार के बीच के भाई की भी करीब सात आठ साल पहले मौत हो चुकी है। 


ये भी पढ़ें: –  
हिसार के आदमपुर में हादसा : ट्रैक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार भाभी की मौत, देवर घायल, ,

जींद में शराब ठेके पर सैल्जमैंन की हत्या, सैल्जमैंन को अधमरा कर गांव में फेंका, उपचार के दौरान मौत! ,
यमुना नहर में नहाने गए डूबे दो बच्चे ! Two children drowned while bathing in Yamuna canal  ,
ललित खेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरी, मामला दर्ज  ! Theft in Lalit Khera government school,
मोदी का शपथग्रहण समारोह, देखें मनोहर लाल खट्टर कितने नंबर के बने मंत्री, इसके अलावा हरियाणा का कौन कौन सा सांसद बना मंत्री,
रविवार की अलसुबह हिसार में युवक पर फायरिंग, कार चालक ने युवक पर किए फायर, गेट और दीवार पर लगी गोली, 
हांसी से जींद जा रहे युवक से बस में गंगन खेड़ी और माजरा प्याऊ पर मारपीट, 9 के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरा मामला
Haryana News WhatsApp channel link

Share this content:

Exit mobile version