Public toilets built at cost of lakhs of rupees in Uklana have become white elephants, remain locked even after inauguration
मंत्री और सताधारी पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम के दौरान ही खुलता है सार्वजनिक शौचालय पर लगा ताला
![]() |
उकलाना मंडी के सर्वजनि शौचालय पर लगा ताला देखकर वापस जाते बाइक सवार । |
हरियाणा न्यूज/उकलाना, जगदीश असीजा: अगर आप उकलाना मंडी किसी कार्य से जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि उकलाना मंडी में जब आप किसी कार्य से गए हुए हैं और आपके पेट में दिक्कत हो जाए और आपको शौचालय की जरूरत पड़ जाए तो आपको शौचालय नहीं बल्कि किसी दीवार की ओट लेकर ही अपनी परेशानी का समाधान करना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों पर लगा ताला आज तक खुला ही नहीं है और ताले पर लगे जंग के कारण यह सब दिन शौचालय सफेद हाथी बनकर रह गए हैं।
उकलाना मंडी में करीब 8 साल पहले 10 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचायलयों का निर्माण करवाया गया था ताकि शहर में आने वाले महिलाओं व पुरुषों को शौच या बाथरूम जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। बाकायदा में सार्वजनिक शौचायलयों का लोकार्पण भी किया गया और सरकार के मंत्रियों ने वाह-वाही भी लूटी। परंतु लोकार्पण के बाद भी यह सार्वजनिक शौचालय जनता के लिए सफेद हाथी बनकर रह गए हैं। क्योंकि इन पर लगा ताला आज तक खुला ही नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी कोई बड़ा अधिकारी या नेता कोई कार्यक्रम करता है तभी इन पर लगा ताला खोलकर साफ सफाई की जाती है।
उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में मई 2017 में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण तो कर दिया गया था। जनता की सुविधा के लिए बने शौचालय बना है तब से महिला शौचालय पर ताला बंद नहीं खौला गया है जब कोई अधिकारियों की बैठक या कोई विशेष कार्यक्रम हो तभी यह ताला खोला जाता है। आज भी 70 लाख रुपए की लागत से मास्किट सड़क का लोकार्पण हरियाणा ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल ने करना था तो उसे दौरान उस शौचालय का ताला खोल दिया गया और पुरुष शौचालय की भी सफाई की गई।
जबकि स्थानीय पल्लेदार तथा टेंपो यूनियन के लोगों ने कहा कि इस शौचालय में गंदगी इतनी होती है कि अंदर जाना ही दुबर हो जाता है और मजबूरी में कई बार महिलाएं भी शौचालय के लिए पुरुष शौचालय का उपयोग करती हैं। स्थानीय पल्लेदार तथा टेंपो यूनियन के लोगों ने जब नगर पालिका सचिव से कहा कि इसका नियमित रखरखाव हो और जो सुविधा जनता के लिए बनाई गई है वह जनता को लाभ मिले। क्योंकि लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी ना तो यहां महिलाओं के उपयोग में शौचालय आ रहा है और ना ही ज्यादा पुरुष स्वच्छता के कारण इसका उपयोग कर रहे हैं।
हालांकि समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका सचिव को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कुछ दिन काम होने के बाद फिर बंद कर दिया जाता है। जबकि इस समस्या को दुरुस्त करवाने के लिए कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा और आज पल्लेदार तथा टेंपो यूनियन के लोगों ने महिलाओं की समस्याओं को भी देखा है जिस कारण उन्होंने इस मांग को रखा इस मौके पर सतीश कुमार सुरेंद्र बिरेंदर सोहम कालू सुरेश आदि लोग मौजूद थे।
इस पर नगर पालिका सचिव ने कहा कि इसका समाधान जल्द कर दिया जाएगा इसके लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी नियमित सफाई के लिए लगाई जाएगी।
Haryana News WhatsApp channel ko join kar.
ये भी पढ़ें :-
हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव,
KMP पर सोनीपत जिले में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, कार में पड़ा मिला शव,
Hansi News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 9 लाख 85 हजार हड़पे,
Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान,
हांसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 30 घंटे में सुलझाया, जींद जिले के युवक की हत्या मामले में दो बाबा गिरफ्तार,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.