उकलाना में ढाबा संचालक की गाड़ी में टक्कर मारकर किया लाठी डंडों से हमला

 car of the Dhaba operator was hit and then he was attacked with sticks in uklana 


हरियाणा न्यूज/उकलाना : उकलाना के सुरेवाला चौंक के पास एक ढाबा संचालक की गाड़ी में वरना  गाड़ी चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और दोस्तों के साथ उस पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने होटल संचाकल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में गांव प्रभुवाला निवासी दीपक ने बताया कि वो दो भाई और दो बहनें हैं। उसको छोडक़र सबकी शादी हो चुकी है। उसने उकलाना से बिठमड़ा रोड़ पर ढाबा किया हुआ है।  शनिवार की रात को करीब साढ़े 9-10 बजे में अपने दोस्त को अपनी बैलेरो गाड़ी में छोडऩे के लिए प्रभुवाला गांव जा  रहा था जब वो चौंक पर पहुंचा तो बिठमड़ा गांव की तरफ से एक वरना  गाड़ी आई और उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। जब उसने नीचे उतरकर देखना चाहा तो वहां पर पहले से ही एक कार व बाइक सवार हाथों में लाठी डंडे लिए हुए थे। उन्होंने उसके ऊपर हमला कर दिया।












  वहा पर लक्की पाबडा, राहुल वासी कल्लरभैणी, बन्टी वासी उकलाना, मोहित, भोलु, सुभम वासी उकलाना मण्डी व 7/8 अन्य लडके अपने अपने हाथो मे हथियार लिये मेरी तरफ भागे और आते ही मेरे ऊपर हमला कर दिया व मुझे चोटे पहुचाकर अपने अपने हथियारो सहित मौका से भाग गये व जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फिर मै वहा से पैदल-2 सुरेवाला चौक पर केफी हाऊस होटल पर पहुँचा जहा से मुझे मेरे दोस्त ने साधन का प्रबन्ध करके बरवाला के सरकारी अस्पताल में ले गए।  जहां से डॉक्टरों ने  प्राथमिक उपचार  के बाद अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर छ: नामजद युवकों सहित 7/8 अन्य युवकों के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : 

ललित खेड़ा के सरकारी स्कूल में चोरी, मामला दर्ज  ! Theft in Lalit Khera government school,
मोदी का शपथग्रहण समारोह, देखें मनोहर लाल खट्टर कितने नंबर के बने मंत्री, इसके अलावा हरियाणा का कौन कौन सा सांसद बना मंत्री,
हांसी से जींद जा रहे युवक से बस में गंगन खेड़ी और माजरा प्याऊ पर मारपीट, 9 के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरा मामला
Haryana News WhatsApp channel link

 

Screenshot_2022_1129_065430 उकलाना में ढाबा संचालक की गाड़ी में टक्कर मारकर किया लाठी डंडों से हमला

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment