इनेलो कार्यकर्ता को भरे मंच पर अभय चौटाला ने लगाई लताड़, नारनौंद हल्के के कार्यकर्ता की बेइज्जती करी अभय चौटाला ने, वजह जानकर पैरों तले से जमीन खिसकने लगेगी

0 minutes, 9 seconds Read

  Abhay Chautala reprimanded INLD worker on the stage

दुष्यंत चौटाला को चाय पिलाने पर नारनौंद कार्यकर्ता पर भड़के अभय चौटाला

Photo_1719208212212 इनेलो कार्यकर्ता को भरे मंच पर अभय चौटाला ने लगाई लताड़, नारनौंद हल्के के कार्यकर्ता की बेइज्जती करी अभय चौटाला ने, वजह जानकर पैरों तले से जमीन खिसकने लगेगी
अभय सिंह चौटाला। 

हरियाणा न्यूज नारनौंद : भले ही लोकसभा चुनाव में इनेलो-jjp पार्टी कोई जादू-ई करिश्मा नहीं कर पाई। परंतु इनोलो नेता अभय सिंह चौटाला आज भी अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला से उतनी ही नफरत करते हैं जितना कि जब दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पार्टी को छोड़कर अलग जजपा का गठन किया था। हिसार के कार्यकर्ता सम्मेलन में अभय चौटाला नारनौंद हल्के के इनेलो कार्यकर्ता ( INLD worker Partap Malik ) पर भड़क गए और अभय सिंह चौटाला ने भरे मंच पर इनेलो कार्यकर्ता को जमकर लताड़ लड़ाई। इनेलो कार्यकर्ता का कसूर इतना था कि उन्होंने अपने घर आए दुष्यंत चौटाला को चाय पानी पिलाया और उसका स्वागत किया। 

हिसार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इनेलो के अनेक पदाधिकारी और नेता मंच पर खड़े हुए थे और कुछ बैठे हुए थे जबकि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो वह एकदम से भड़क गए। उनके भड़कने की वजह जानकार सब हैरान रह गए। क्योंकि मंच पर ही अभय सिंह चौटाला के पीछे पीने को के कार्यकर्ता प्रताप सिंह मलिक खड़े हुए थे और अभय चौटाला प्रताप मलिक को हड़काते हुए कह रहे थे कि ऐसे लोग पर पार्टी को मजबूत नहीं कमजोर करने का काम करते हैं इसलिए ऐसे लोगों से पर के एक-एक कार्यकर्ता को सावधान रहने की जरूरत है। अभय चौटाला ने कहा कि यह वह लोग हैं जो हमारे गाड़ियों और हमारे आगे पीछे घूमते हैं लेकिन पीठ पीछे पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है और अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसकी रिपोर्ट उन्हें दें तो वह उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर रवाना कर देंगे। यह सब बातें रखी गाड़ी के प्रताप मालिक भी मंच पर ही सुन रहे थे और जैसे ही चौटाला का भाषण खत्म हुआ तो मंच से चुपचाप नीचे उतर कर चले गए।

इनेलो के कार्यकर्ता को कट्टरपंथी के तौर पर जाना जाता है और वह हर घड़ी में पार्टी के साथ खड़ा रहता है। लेकिन नारनौंद हल्के के  गांव राखीगढ़ी निवासी प्रताप मलिक ने गांव में पहुंचे दुष्यंत चौटाला को अपने घर आने पर उनका स्वागत किया, बल्कि उन्हें घर बैठ कर चाय दूध भी पिलाया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसकी रिपोर्ट अभय चौटाला को दे दी। 

आपको बता दे की 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इनेलो पार्टी में फुट हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन कर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में ताल ठोक दी थी। फुट के बाद इनेलो पार्टी अब तक किसी भी चुनाव में कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई है और और पार्टी का एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला ही बन पाए थे। जबकि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ बोलकर विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने का काम किया और फिर भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार में अपने हिस्सेदारी कर ली। परंतु तीन काले कृषि कानूनों को लेकर 13 महीने तक दिल्ली बार्डरों पर चले किसान आंदोलन में दुष्यंत चौटाला ने किसानों का साथ नहीं दिया और सरकार ने बने रहे। इससे किसानों में उनके प्रति गुस्सा बढ़ गया। लेकिन लोकसभा चुनाव से और वक्त पहले भाजपा जजपा गठबंधन टूट गया और जजपा के अधिकतर विधायक बिखर गए। 

लोकसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला और उसकी पार्टी के नेताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी विरोध का सामना करना पड़ा और उनके कोई भी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत नहीं बता पाया। यही हाल इन्हें को पार्टी का भी मौजूदा लोकसभा चुनाव सहित 2019 में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में हुआ। लेकिन अभय सिंह चौटाला ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और उनका गुस्सा आज भी अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला पर पहले की तरह बना हुआ है।

जब इस बारे में प्रताप मालिक से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इनेलो की सच्चे सिपाही की तरह एक कार्यकर्ता के रूम में अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। दुष्यंत चौटाला के पास वह चलकर नहीं गए थे बल्कि दूसरे दल उनके घर के आगे थे इसलिए उन्होंने घर आए मेहमान समझकर चाय पानी पिलाया। घर आए दुश्मन को भी प्यार और आदर के साथ बैठना और चाय पानी देना उनके पुराने संस्कार हैं। लेकिन उन्होंने इनो को छोड़कर कभी किसी दूसरी पार्टी की कोई मदद नहीं की और ना ही अंदर के बाद किसी दूसरे को बताई है। अजय सिंह चौटाला और अभय चौटाला के यह परिवार की लड़ाई है ऐसे में कार्यकर्ताओं को नफरत की नजर से देखना नहीं चाहिए। जब दुष्यंत चौटाला इनेलो में थे तो उन्होंने उनके साथ भी कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया था और दोनों के अलग होने के बाद वह इनेलो में ही अब तक बन रहे हैं। 

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
बड़सी गांव में पानी के टैंक में गिरने से युवक की मौत, पॉलिटेक्निक की करता था पढ़ाई
Hisar News Today: विवाहिता को पीटा, पति ने कुत्ते से कटवाया, 4 के खिलाफ मामला दर्ज,
जींद में ट्रेन से गिरकर कटी रेलवे कर्मचारी की गर्दन, घर से ड्यूटी पर जा रहा था मृतक ,
दरवाजा बंद, अंदर से आ रही आवाज, पुलिस को बुलाकर पड़ोसी अंदर गए तो देख कर रह गए हैरान, बुजुर्ग दंपति गए थे बच्चों से मिलने जयपुर
हीट वेव से निजात, किसानों को बारिश का इंतजार, इस सप्ताह धान की रोपाई का कार्य पकड़ेगा जोर, किसानों के सामने बड़ी चुनौती
कांग्रेस नेता प्रेम मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा के राज में युवाओं का भविष्य अंधकार में ,
बीयर पीते हुई कहासुनी, बीयर की बोतल व डंडे से वार कर फरार,
हिसार पुलिस की मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, टेक्स्ट मैसेज भेज कर ठगी करने के मामले का किया भांडा फोड़,
पशुपालकों के लिए अच्छी खबर: अब होंगे पशुपालक मालामाल , जल्द उठाएं इस योजना का लाभ ,
हिसार पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत सर्च अभियान पकड़े 17 आरोपित,
जर्मनी भेजने के नाम पर नारनौंद क्षेत्र के चार लोगों के साथ 18 लाख की ठगी, पांच पर केस,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading