Relief from bone/joint problems in animals
पशुओं के ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट के लिए लुवास और ऑर्थोटेक में समझौता
ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट के लिए लुवास और ऑर्थोटेक में समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद एक दूसरे को प्रति सौंपते हुए। |
हरियाणा न्यूज/हिसार: अब इंसानों की तरह पशुओं में भी हड्डियों/जोड़ों की समस्या से निजात पाने के लिए कृत्रिम इम्प्लांट जल्द ही उपलब्ध होंगे । इसके लिए हिसार लुवास ने एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए इसके बाद जल्दी पशुओं के लिए कृत्रिम इन इम्प्लांट करने की सुविधा हो जाएगी। इस सुविधा के मिलने के बाद कोई भी पशु हड्डी टूटने या कैंसर जैसी भयानक बीमारी का ऑपरेशन होने के बाद भी चलने फिरने में सक्षम होगा।
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए आज 21 जून 2024 को लुवास ने ओर्थोपेडिक इम्प्लांट की निर्माता कंपनी “ओर्थोटैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वलसाड़ गुजरात के साथ समझौता किया है। कुलपति सचिवालय में कुलपति डॉ. वर्मा की उपस्थिति में लुवास के मानव संसाधन निदेशालय के निदेशक डॉ. राजेश खुराना एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने ऑर्थोटेक के निदेशक सुशांत बनर्जी एवं मती सुनीता बनर्जी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए ।
सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. एन. चौधरी ने बताया कि इससे कुत्तों में हिप डिस्प्लेसिया एवं फ्रैक्चर को ठीक करने में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ हड्डी के कैंसर से ग्रसित पशुओं में विकृत हड्डी/जोड़ काटने के बाद पशु पूरी तरह से चलने फिरने में समर्थ होगा। पालतू पशुओं के लिए विशेष रूप से बने इम्प्लांट उपलब्ध नही होने से अभी इनका इलाज में काफी समस्या आती है।
लुवास के डॉ. राम निवास के प्रयास स्वरूप, लुवास ओर्थोटेक के पशुओं के लायक इम्प्लांट की डिजाईन देगा, जो कि सबसे पहले कुल्हें के जोड़ में प्रत्यारोपित किया जाएगा। कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के साथ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है ।
वायरल वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हिसार से सीएम नायब सैनी का ऐलान: 60 दिनों में खोली जाएंगी 100 ओर व्यायामशालाएं ,
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा ,
हांसी के निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान किशोरी की गलत नस कटी,
सुखदा हॉस्पिटल हिसार में युवती की मौत पर हंगामा, रात को किया रोड़ जाम, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार,
नामचीन अस्पताल मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे,
गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरा छात्र, खेलते समय संतुलन बिगड़ने से छत से गिरा छात्र,
हिसार के सपरा अस्पताल में एडमिट मरीज को बंधक बनाकर पीटा, डॉक्टर नर्स और सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज,
फतेहाबाद में डबल मर्डर, पत्नी और जीजा की काटकर कर दी हत्या, पिछले काफी समय चल रहा था दोनों के बीच अवैध संबंध,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.