Gold rained from the sky for the farmers, the city dwellers are troubled, 15 minutes of rain exposed the claims of Bhiwani administration,
बारिश में खेतों से ट्रैक्टर पर पशुओं के लिए चारा लेकर आते हुए किसान। |
हरियाणा न्यूज भिवानी : भिवानी में वीरवार को 15 मिनट की बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया। जिससे प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। आसमान से जमकर बदरा बरसें। हालांकि सुबह सवेरे किसानों के लिए आसमान से राहत बरसी, लेकिन तेज बारिश के चलते शहर में अनेक जगहों पर जलभराव की वजह से समस्या बनी रही। यहां तक बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते पानी नालों में बहने की बजाए घरों में घुस गया। कई जगहों पर लोगों ने बारिश के पानी से बचने के लिए चारपाई का सहारा लिया। बाद में पम्प चलाए जाने के बाद शहर का पानी कम हआ। शाम को पूरे शहर का पानी निकल गया, लेकिन जितने वक्त पानी जमा रहा। उस वक्त तक लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी।
घर में घुसा हुआ बारिश का पानी और चारपाई पर बैठी महिला। |
दूसरी तरफ बारिश किसानों के लिए सोने से कम नहीं है। क्योंकि इस वक्त किसानों के खेतों में खरीफ की फसलों की बिजाई की हुई और कुछ किसान बारिश होने के बाद धान की फसलों की रोपाई में जुटे है। अब उक्त समय में हुई बारिश किसानों के लिए सोने से कम नहीं है। सुबह सवेरे कुछ लोगों की तो नींद भी नहीं खुली थी कि आसमान से जबरदस्त पानी गिरा। करीब 15 मिनट की बारिश से शहर के अनेक जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ढलान वाले इलाकों में बनी।
शिवनगर कॉलोनी में एक फुट तक सड़कों पर पानी जमा हो गया। पानी की निकासी न होने की वजह से अनेक घरों में आधा फुट तक पानी जमा हो गया। हालांकि पानी की निकासी के लिए लगाए गए पम्प चलने के आधा घंटे बाद पानी का स्तर डाऊन होने लगा था, लेकिन जितने वक्त तक पानी जमा रहा उतने वक्त लोगों को अच्छी खासी परेशानी रही। जिन इलाकों की सीवर व्यवस्था लचर रही। उन इलाकों में तो बारिश के पानी के साथ साथ सीवर का पानी भी जमा रहा। जिसके चलते लोगों को उसी पानी से होकर गंत्तव्य पहुंचना पड़ा। यही स्थिति कस्बों व ग्रामीण इलाकों में बनी।
वहां पर जलभराव के चलते लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। कटों ने बढ़ाई परेशानी हालांकि अधिकांश डिस्पोजल पर पब्लिक हेल्थ विभाग ने पहले से ही जरनेटर आदि की व्यवस्था की हुई थी, लेकिन उसके बाद भी बिजली के पम्पसेटों पर ज्यादा निर्भर दिखे। बारिश के तुरंत बाद डिस्पोजलों पर रखे पम्पसेट को चालू कर दिया गया, लेकिन इस दौरान कई इलाकों में फाल्ट के चलते बिजली की सप्लाई अटक गई। जिसके चलते देरी से पम्पसेट चलाए गए। बिजली के कटों के चलते पानी की निकासी में दोपहर बाद तक पम्पसेट चलते रहे। पानी की निकासी होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
धान रोपाई ने पकड़ी गति
जिले में तेज बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे है। क्योंकि इस वक्त किसानों के खेतों में कपास की फसलों की बिजाई की हुई है। उन फसलों में अब सिंचाई की बेहद सख्त जरूरत थी। बारिश होने से फसलों की सिंचाई की पूर्ति हो गई। दूसरी तरफ तेज बारिश के चलते अब धान की रोपाई ने गति पकड़ ली है। क्योंकि अब खेतों में पर्याप्त नमी है। नमी की वजह से अब किसान आराम से धान की पौधों की रोपाई करवा सकते है। आज जो बारिश हुई है। वह किसानों के लिए सोने से कम नहीं है।
खास खबर भी पढ़ें :-
हांसी के फौजी जवान की श्रीनगर में मौत, फौजी बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बेहौंश हुए पिता,
Read More News Todayon Google News ,
DPS School Hisar bus accident: दिल्ली हिसार हाईवे पर स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर,
भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी के नर्क में धकेला – डॉक्टर राजवीर मोर ,
Happy Card update : हैप्पी कार्ड से छात्र भी कर सकेंगे मुफ्त यात्रा,
Hansi News : डाटा गांव में चोरी, खेतों से 3 किसानों का सामान चोरी,
सोनीपत में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, भू-माफिया में मचा हड़कंप,
नारनौल में जमकर बरसे बदरा, रिहायशी इलाकों में घरों एवं दफ्तरों में घुसा पानी,
Rohtak Meham News Today: फरमाणा में युवक पर तलवार से हमला, सुनारिया चौंक पर बैठे युवक पर सूए से वार,,
महेंद्रगढ़ में आफत की बरसात, महेन्द्रगढ़ शहर की सड़कें हुई जलमग्न,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.