आम बजट पर प्रतिक्रिया : भाजपाइयों ने आम बजट सराहा तो विपक्ष ने नकारा

Reaction on the general budget: BJP leaders praised the general budget while the opposition rejected it

कहीं बजट मध्यम वर्ग को बम्पर तोहफा करार तो कहीं आम बजट से निराशा बताई

  आम बजट  2025-26 को भाजपा नेता देश व युवाओं के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट बता रहे हैं हैं। बजट पर भाजपाइयों की प्रतिक्रिया मध्यम वर्ग के लिए बंपर तोहफा के रूप में दी जा रही है। जबकि कांग्रेस नेताओं ने आम बजट पर निराशा जताते हुए इसे आम आदमी के लिए निराशाजनक बताया है।

 

बजट में चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी- कैप्टन

हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक बजट में चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाती है। सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रयासरत है और पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 की सराहना करते हुए इसे प्रगतिशील, विकासोन्मुखी और समावेशी बताया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि सुधारों, MSME समर्थन और डिजिटल परिवर्तन पर दिए गए जोर की प्रशंसा की, जो आर्थिक समृद्धि के प्रमुख कारक हैं। उन्होंने बजट में वित्तीय अनुशासन और रणनीतिक निवेश को प्राथमिकता देने के फैसले की भी सराहना की, जिससे भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने वित्त मंत्री सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट को बहुत ही सराहनीय व स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा की बजट सबका साथ सबका विकास नारे को चरितार्थ करने वाला हैं। बजट गरीब, युवा, महिला व किसान को फोकस करने वाला हैं। पूर्व मंत्री ने कहा हैं की मध्यम वर्ग के लिए आय में 12 लाख तक पूरी तरह छुट मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा लाभ पहुंचाने वाला हैं। बजट में शहरी कामगारो शहरी, गरीबो औऱ कमजोर समूह की आय बढ़ाने वाला हैं। यह बजट किसानो की आमदनी बढ़ाने वाला हैं।बजट की विशेष बात तो यह हैं की  आम जनता पर किसी प्रकार का बोझ नहीं डाला गया हैं। लीथियम बैटरी पर आयात शुल्क कम किया गया हैं जिससे ई वाहन सस्ते होंगे।

बजट से विकास की गति होगी तेज : रणधीर धीरू
पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में किसानों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान रखा गया है। बजट देश के विकास को और अधिक गति देने वाला है। बजट में अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन तय किया गया है, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की गई है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो रोडमैप तैयार किया है उसमें यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।

निराशाजनक बजट पेश किया : एडवोकेट खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस बजट से आम आदमी के हाथ निराशा ही लगी है। पूरे बजट में महंगाई पर लगाम कसने और रोजगार बढ़ाने की योजनाओं का कोई प्रावधान ही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये सालाना आय पर टैक्स छूट की भ्रामक घोषणा की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस छूट की व्याख्या की है वह सरल और सीधा नहीं है। इस छूट के लिए टीडीएस और ऐसी कई चीजों का दावा करना होगा। खोवाल ने बताया कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस बजट को निराशाजनक बताया है। जयराम रमेश ने कहा है कि वित्त मंत्री ने चार इंजनों की बात की है। इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं।

बजट में सभी वर्गों के हितों का रखा गया ध्यान : रवि सैनी

भाजपा केंद्रीय परिषद के सदस्य रवि सैनी ने कहा कि केंद्रीय बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों, मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है। जो अत्यंत सराहनीय है। यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। हर क्षेत्र की प्रॉपर स्टडी करने के बाद नया रोड मैप तैयार किया गया है। यह एक संपूर्ण बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा। इसके अलावा बजट में हर वर्ग के लिए या तो कोई न कोई योजना शुरू की गई या फिर उन्हें राहत दी गई है।

बजट में विकसित भारत की झलक : हर्ष बामल
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर्ष बामल ने कहा कि केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का विशेष का ख्याल रखा गया है। बजट में किसान, छोटे व्यापारियों, स्टार्टअप व एमएसएमई को मजबूती देने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं इसलिए बजट में विकसित भारत की झलक दिखलाई देती है। सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए बजट में कई प्रावधान किए हैं। विशेष तौर पर मध्यम वर्ग, स्टार्ट-अप के जरिए युवाओं, छोटे उद्योग व व्यापारियों, महिलाओं व किसानों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। देश की तरक्की एवं विकसित भारत की यात्रा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment