Two arrested in case of jewelry theft from Kharia village in Hisar
हरियाणा न्यूज/हिसार : सीआईए पुलिस हिसार ने गांव खारिया से सोने चांदी के आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपियों गांव बालशमंद निवासी पवन और प्रमोद को गिरफ्तार कर माननीय अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से लगभग चोरी शुदा संपूर्ण सोना चांदी के आभूषण बरामद किए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 जनवरी 2024 को बालसमंद पुलिस चौकी में बालसमन्द मोड खारियां निवासी मुन्नी देवी ने उसके घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह 31 दिसंबर 2023 को स्कूल की छुट्टियां होने के कारण बच्चों सहित अपने मायके गांव हरिता चली गई थी।
3 जनवरी 2024 को उसे सूचना मिली कि इसके घर में चोरी हुई है। मुझे सुचना प्राप्त हुई कि मकान में चोरी हुई है । जिस पर उसने घर आकर चाक किया तो घर से सोने चांदी के आभूषण जिनमें हार, जुमकी, गलसरी, मंगलशुत्र, अंगुठी, बाली, टोपस दो जोडी, नाक की तिल्ली सहित चांदी के आभूषण और कुछ नकदी गायब मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चुरा लिया।
पुलिस ने दी शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग संपूर्ण आभूषण बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में एनिमल अटेंडेंट से मारपीट कर सोने की चैन छीनने के मामले में तीन गिरफ्तार,
हिसार में हादसा: हिसार में पत्नी को दवा दिलवाने आए युवक की मौत, घर जाते हुए ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,
बरवाला में लगी आग,
हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,
Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.