Two lakhs were looted from a person who went to buy car online
बस से उतरते ही दो बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
हरियाणा न्यूज करनाल : सेक्टर 13 निवासी व्यक्ति दो लाख रुपये लुटने की वारदात सामने आई है। वह रोडवेज बस से जैसे ही सेक्टर छह बाइपास पर उतारा तो दो बदमाशों ने उसे दो लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बदमाश सेक्टर छह ग्रीन बेल्ट की ओर भागे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और सेक्टर छह ग्रीन बेल्ट में जाकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए चौक-चौराहों पर नाकाबंदी भी करवा दी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
सेक्टर 13 निवासी राकेश नागपाल की आनलाइन पुरानी कार खरीदने की बात सोनीपत के एक व्यक्ति से हुई थी। उसने दो लाख रुपये में पुरानी कार खरीदनी थी। शनिवार को वह कार खरीदने के लिए सोनीपत गया था और बैग में दो लाख रुपये भी रख लिए थे। लेकिन सोनीपत में उसे वह व्यक्ति नहीं मिला, जिससे उसे कार खरीदनी थी। उसके नहीं मिलने पर वह वापिस रोडवेज बस से करनाल के लिए खाना हो गया। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह बस से नीचे उतरा तो उसे दो युवकों ने घेर लिया। उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की तो उसने बदमाशों का विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास से गुजर रहे लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश उसके हाथ से बैग छीनकर ग्रीन बैल्ट की और कूद गए। यहीं पर अंधेरे में गायब हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीआईए वन सहित कई पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। बैल्ट के अंदर जाकर टीमों ने करीब एक घंटे तक सर्च अभियान चलाया और बैल्ट के एक एक हिस्से को गहनता से जांचा गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पुलिस की टीमें बदमाशों को तलाशने के लिए अलग अलग हिस्सों में रवाना हो गई।
ये खबरें भी पढ़ें :-
निजी स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के समय सरकारी स्कूलों में मर्ज करना गलत- कुंडू
महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला
विवाहिता ने जहर निगल दी जान : पति पर अवैध संबंधों का आरोप
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
साइबर ठग रोहतक पुलिस के लिए सर दर्द, एक साथ दिया कई वारदातों को अंजाम
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.