आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झज्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल

0 minutes, 9 seconds Read

 Bahadurgarh jhajjar flooded due to half an hour of rain

Screenshot_2024_0710_085708 आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झज्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल
बहादुरगढ़ की सड़कों पर भरा पानी।

हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़/ झज्जर: मंगलवार को हुई मानसून की बरसात में मांडोठी बाजार, मेन बाजार, रेलवे रोड, नजफगढ़ रोड के अलावा झज्जर रोड पर जलभराव हुआ। मानसून के दौरान तीन बार कुल मिलाकर हुई 65 एमएम बरसात बाद मंगलवार को मानसून ने बहादुरगढ़ में दस्तक दे दी। उमस और गर्मी से तप रहे शहरवासियों को तापमान नीचे जाने से कुछ सुकून मिला। हालांकि करीब आधे घंटे हुई बरसात ने प्रशासन की तैयारियों को बेपर्दा कर दिया। शहर में 34 एमएम बरसात के कारण पैदा हुई जलभराव की स्थिति से पूरे ड्रेनेज सिस्टम पर सवालिया निशान लग गया।

बता दें कि मंगलवार को दोपहर में बादलों की आवक के साथ ही इंद्रदेव भी मेहरबान हो गए। बारिश का सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। इस दौरान 34 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को हुई मानसून की बरसात में मांडोठी बाजार, मेन बाजार, रेलवे रोड, नजफगढ़ रोड के अलावा झज्जर रोड पर जलभराव हुआ। सेक्टर-6 व सेक्टर-7 के अलावा महाबीर पार्क, विवेकानंद नगर, सैनीपुरा, धर्मपुरा और छोटूराम नगर आदि कॉलोनियों के लोग पानी भरने से परेशान रहे। राजकुमार, बिजेंद्र, राहुल व मनोज आदि के अनुसार मंगलवार की बारिश ने नालों के सफाई कार्य की हकीकत बयां कर दी है। 

दयानंद नगर में भी नवनिर्मित पार्षद संदीप दहिया ने भी अपने क्षेत्र में जलभराव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नाले की सफाई के काम को राजनीतिक द्वेष भावना से नहीं होने दिया गया। नगर परिषद हर महीने लाखों रुपए सफाई पर खर्च करती है। इसके अलावा प्रशासन कई हफ्तों से बैठकों व बयानों के माध्यम से दावा कर रहा था कि मानसून से निपटने को वे तैयार हैं, लेकिन जब मंगलवार को बादल बरसे तो सब पर पानी फिर गया। नालों का पानी सड़कों पर आ गया। बारिश के बीच लोग अपनी किस्मत को कोसते नजर आए। पूर्व पार्षद लक्ष्मी सहवाग के पति समुंद्र सहवाग ने पानी निकासी पर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए पूरे खर्च की जांच करने समेत खामी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बारिश से मिली उमस भरी गर्मी से मिली राहत, जलभराव बना परेशानी

Screenshot_2024_0710_085829 आधे घंटे की बारिश से बहादुरगढ़ झज्जर हुए पानी पानी, प्रशासन के दावों की खुली पोल
झज्जर की सड़कों पर भरे पानी से निकलते वाहन चालक।

हरियाणा न्यूज झज्जर : मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज एकाएक बदला, आसमान में काले बादल छा गए और फिर तेज बारिश हुई। करीब बीस से पच्चीस मिनट तक हुई बारिश के कारण जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से आंशिक राहत मिली। वहीं सड़कों पर हुए जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। शहर के अंबेडकर चौक, कच्चा सुर्खपुर रोड, बीकानेर चौक, बेरी गेट, माता गेट, सीताराम गेट, अग्रसेन चौक, कच्चा तलाव रोड, नागरिक अस्पताल परिसर सहित अन्य स्थानों पर हुए जलभराव के कारण वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी हुई।

 लोगों का कहना है कि पहली बरसात के दौरान हुए जलभराव के बाद भी नगर परिषद की नींद नहीं खुली है। एक बार फिर हुई बरसात के कारण जलभराव ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी है। उधर, बरसात के कारण गर्मी से आंशिक राहत मिली और तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विशेषज्ञ आगामी दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील रहने का अनुमान लगा रहे है। इसके अलावा खास बात यह रही कि जहां पूरे शहर में तेज बरसात हुई, वहीं | सिलानी गेट रेवाड़ी रोड क्षेत्र की ओर बारिश नहीं हुई। जिसके कारण लोग अचंभित भी हुए।

आज की ताजा खबरें:– 

महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ 

Hisar News Today: अनुराग की पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, अनुराग की मौत हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या कर मिट्टी में दबाया,

भिवानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत

kharkhoda News : खरखौदा में चला बुल्डोजर, निर्माणाधीन मकान पर चला पीला पंजा

jhajjar News Today: जमीन में छिपाए लाखों के गहने चोरी, सुरक्षा की दृष्टि से जमीन खोदकर छिपाए थे गहने

Accident in Bahadurgarh: रोहद में स्कार्पियो की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading