Service station operator arrested with hashish / safidon Jind news Today, Jind Haryana news Today, Jind news Hindi, Jind crime news Today
सूचना के आधार पर पुलिस ने की थी सर्विस स्टेशन पर छापेमारी
हरियाणा न्यूज, जींद :
सीआईए स्टाफ सफीदों ने गांव बागडू कलां सर्विस स्टेशन पर छापेमारी कर आधा किलोग्राम चरस बरामद की है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सर्विस स्टेशन संचालक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बागडू कलां निवासी राजेश अपने सर्विस स्टेशन पर नशीले पदार्थों का कारोबार करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश के सर्विस स्टेशन पर छापेमारी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने जब सर्विस स्टेशन में रखी मेज के दराज की तलाशी ली तो वहां पर 500 ग्राम चरस बरामद हुई। सदर थाना सफीदो पुलिस ने राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना सफीदो के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। तलाशी के दौरान वहां से चरस बरामद हुई। आरोपित से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.