Adampur Mandi News: Laborer dies after being buried under pile of debris.
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
आदमपुर की खबर : गांव भाणा में तूड़ा के नीचे दबने से एक मजदूर सेंदो की मौत हो गई। आदमपुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामले में एक को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में गांव भाणा निवासी विनोद ने बताया कि वे चार भाई है। उसका छोटा भाई सेंदो 18 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए गांव भाणा निवासी लीलूराम के पास गया हुआ था। उनके वहां पर तूड़ी का काम चल रहा था।
उसके भाई ने लीलूराम व एक अन्य के साथ उसके ट्रैक्टर-ट्राली में तूड़ा लोड कर लिया। उन्होंने ट्राली में बहुत ज्यादा तूड़ा लोड कर लिया और उस ट्राली में कोई भी सेफ्टी नहीं थी। दूसरे खेत में पहुंचने पर ट्राली को खाली करते समय तूड़ा ज्यादा होने के कारण सारा तूड़ा उसके भाई सेंदो पर आ गिरा जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गई। विनोद ने पुलिस को बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है जबकि लीलूराम ने रात नौ बजे उसे सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद वह और उसका ठेकेदार कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे तो उसके भाई सेंदो की डेडबाडी तुड़े के उपर पड़ी थी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.