आदमपुर मंडी के होटल में पुलिस की रेड, देह व्यापार का भांडा फोड़

0 minutes, 6 seconds Read

  Police raid in Adampur Mandi hotel, prostitution racket busted

2 युवतियों सहित 6 काबू, मामला दर्ज, होटल संचालक, मैनेजर सहित 4 को किया नामजद

Screenshot_2023_1207_054655 आदमपुर मंडी के होटल में पुलिस की रेड, देह व्यापार का भांडा फोड़
फाइल फोटो।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

मंडी आदमपुर की ताजा खबर: कुछ होटल से संचालक अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने होटल व कैफे में गैर कानून में काम करते हैं जिससे उनके आसपास के एरिया का माहौल खराब होता जा रहा है साथ ही कुछ युवतियों को देह व्यापार के धंधे में धकेल कर जिंदगी को बर्बाद करने का काम सरेआम धडेले से चले आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आदमपुर मंडी स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान सामने आया जहां से पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की तो वहां से दो महिलाओं सहित 6 लोगों को काबू किया गया है। पुलिस ने होटल संचालक, मैनेजर व लड़कियां सप्लाई करने वाले 2 लोगों के खिलाफविभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार डी. एस.पी. विजयपाल सिंह को सूचना मिली कि आदमपुर के चैतन्य होटल में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है एवं उस होटल को गांव खारिया निवासी राजवीर चलता है वहीं गांव खारिया निवासी प्रदीप मैनेजर के रूप में कार्य करता है। गांव किरतान निवासी कृष्ण व बीड बबरण निवासी मोनू इस होटल में लड़कियां सप्लाई करता है। सूचना मिलने पर डीएसपी विजयपाल सिंह ने एक रीडिंग टीम तैयार कर होटल में रेड की। पुलिस ने होटल से दो महिलाओं के साथ-साथ होटल संचालक राजवीर, मैनेजर प्रदीप एवं लड़कियां सप्लाई करने वाले कृष्ण कुमार व मोनू को काबू किया। पुलिस ने राजबीर, कृष्ण, मोनू व कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बाहर से युवतियां लाकर करवाते हैं अनैतिक कार्य

इस समय आदमपुर के अनेक होटलों में देह व्यापार का धंधा कापी फ्ल. फुल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कुछ होटल संचालक बाहर से युवतियां लाकर उनसे अनैतिक कार्य करवाते है। आदमपुर में इससे पहले भी 2 अलग-अलग दिनों में अलग अलग होटल में डी.एस.पी. की रेड के दौरान 2 युवक. युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे। इसके बाद आदमपुर पुलिस ने होटल संचालक पर केस दर्ज किया था।

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

हांसी में हादसा, रात को कार ने बाइक सवार को रौंदा, फिर दूसरी कार को ठोका
हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा: सड़क में गड्ढे के कारण पलटे ट्रैक्टर-ट्राली, नीचे दबने से चालक की मौत,
कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading