IAS Dr. Harish Vashishth told the mantra of success to school students.
नारनौंद मॉडल स्कूल में 600 पौधे बांटकर स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान को दी श्रद्धांजलि
हरियाणा न्यूज नारनौंद: कोई भी व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है तो उसके लिए सुविधाओं की नहीं बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। जिन लोगों ने बुलंदियों को छुआ है उन्होंने जीवन में अनेक तकलीफें भी झेलनी पड़ी है। अगर आपको कुछ बनना है तो अपने आप को तकलीफों व मुसीबतों के बावजूद मजबूत बनाना होगा व पूर्वजों को याद रखना होगा। उक्त शब्द आईएएस व जींद के जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ ने स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की याद में आयोजित पौधारोपण समारोह के अवसर पर Model Sanskriti School narnaund में बच्चों को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान प्राचार्य जितेंद्र सोनी, समाजसेवी टेकराम लोहान व रिटायर्ड जेई मुख्त्यार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम के आयोजक अजय लोहान ने बताया कि स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में आईएएस डॉ हरीश वशिष्ठ व अन्य ने नारनौंद विद्यालय के प्रांगण में एक त्रिवेणी लगाई ओर कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को 600 पौधे बांटकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया व स्वर्गीय हेडमास्टर को सच्ची श्रधांजलि दी।
इस अवसर पर आईएएस व जींद के जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इसको रोकने का एकमात्र उपाय पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि हमें डॉ अजय लोहान से प्रेरणा लेते हुए अपने माता पिता की याद में जीवन मे कम से कम 10 पौधे लगाकर उनको पेड़ बनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को बचपन से ही समस्याओं से लड़ना आता है। इसीलिए वो जीवन मे कामयाब होते है।
इस दौरान प्राचार्य जितेंद्र सोनी, समाजसेवी टेकराम लोहान व रिटायर्ड जेई मुख्तयार सिंह ने भी बच्चों को सफलता हासिल करने के अनेक मंत्र बताएं जिससे कि बच्चे आने वाले समय में अपने जीवन में सफलता हासिल कर सके। इस दौरान डॉ अजय लोहान ने कक्षा 6 से 12वीं तक के प्रथम आने वाले सभी बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य जितेंद्र सोनी, रिटायर्ड जेई मुख्तयार सिंह, टेकराम लोहान, अश्वनी सैनी, राजेश कुमार, धर्मेंद्र, रोहित, संजय कौशिक, तरुण, जोधा सिंह, सतबीर, मुकेश, राजेन्द्र डीपी, अरुण लोहान, सतपाल, कुलजीत, अंजना मिगलानी, कीमती, सरिता, रानी, रीना, प्रियंका, मीनाक्षी, एकता व दर्शन आदि मौजूद थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.