Diamond and gold jewellery and cash worth Rs 15 lakh stolen from a woman in Ahmedabad to Hisar train
हरियाणा न्यूज हिसार : Ahmedabad to Hisar train से आ रही लाहौरिया चौक हिसार की एक महिला यात्री के बैग से चोरों के 6 सदस्यीय गिरोह ने ट्रेन में डायमंड व सोने के करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। मामला बिकानेर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। रेलवे थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामला बिकानेर जी.आर.पी. के पास स्थानांतरित कर दिया है।
लाहौरिया चौक एरिया की पूनम मित्तल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं बच्चों के साथ ट्रेन में अहमदाबाद से आ रही थी औम मेरे पास सामान था। बिकानेर रेलवे स्टेशन पर 6 लोगों का गिरोह था वहां 3 आदमी सीट पर बैठे थे और 3 आ-जा रहे थे। मैंने करीब 15 मिनट में बच्चों को खाना खिलाया। मुझे अंदेशा है कि इस दौरान उन लोगों ने मेरे बैग से डायमंड व सोने के करीब 15 लाख रुपए के जेवन और 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। हमें वारदात का बाद में पता चला। बाद में परिजनों को मामला बताया गया। उसके बाद मामले की शिकायत यहां रेलवे थाना में दी गई। रेलवे थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीरो एफ. आई.आर. दर्ज कर उसे कार्रवाई के लिए बिकानेन
Share this content: