Two women in police custody for stealing a newborn baby girl from the hospital
पुलिस हिरासत में नवजात बच्ची चोर महिला और उसकी साथी बुजुर्ग महिला। साथ में गोद में नवजात बच्ची। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी करने के मामले में हिसार पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकेबंदी कर नवजात बच्चा चोर महिला की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोर करने वाली महिला सहित एक बुजुर्ग महिला को भी हिरासत में लिया है।
हिसार के नागरिक अस्पताल से बीती रात जन्मी बच्ची को खिलाने के बहाने एक महिला ने चोरी कर वहां से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भाग गई थी। जब इस बात का पता नवजात बच्चे की मां और उसके परिजनों को लगा तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही डीसीपी सतपाल यादव सिटी थाना प्रभारी सहित अनाज मंडी चौकी पुलिस अस्पताल में पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर एक महिला चेहरा छुपाते हुए गोद में बच्चों को लिए हुए जाते हुए दिखाई दी तो पुलिस ने शक के आधार पर उसे महिला की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने देर शाम करीब 7:30 बजे 12 क्वार्टर एरिया स्थित भगत सिंह नगर की गली नंबर 18 से नवजात बच्ची को चोरी करने वाली महिला सहित एक बुजुर्ग महिला काबू कर बच्ची बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया। नवजात बच्ची चोर कर महिला और उसकी बुजुर्ग महिला साथी को अनाज मंडी चौकी पुलिस नवजात बच्ची चोर महिला से पूछताछ की जा रही है।
हिसार पुलिस ने नवजात बच्ची चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी थाना पुलिस, अनाज मंडी चौकी पुलिस, सिविल लाइन थाना पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को मुस्तैद कर बच्चा चोर महिला की तलाश में जुट गई थी। इस पूरे मामले को डीएसपी सतपाल यादव मॉनिटरिंग कर रहे थे और पुलिस की मुस्तैदी के चलते मात्र सात घंटों में ही नवजात बच्ची चोर गिरोह की दो महिलाओं को काबू कर लिया गया। बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
बच्ची चोरी की घपना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चेहरा छुपा कर भागती दिखाई दी बच्चा चोर महिला
सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत
Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.