Dabwali avaidh pistolon sahit do girftar
डबवाली जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में मंडी डबवाली से अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस, पत्रिका सहित आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जंभेश्वर नगर वार्ड नंबर-7, मंडी डबवाली व गांव अबूबशहर से 315 बोर अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र दयाराम निवासी अबूबशहर, वर्तमान निवासी गांव सकता खेड़ा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि उनके दल में तैनात एएसआई बलवान सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गोल चौक मंडी डबवाली पर मौजूद थे। एएसआई को सूचना मिलने पर कि एक व्यक्ति, जिसके पास एक अवैध पिस्तौल 32 बोर है, चौटाला रोड पर खड़ा है और कहीं जाने की तैयारी में है।
सूचना को पाकर एएसआई ने अपने साथी कर्मचारियों को इसके बारे में बताया और सूचना के अनुसार बताए स्थान पर जाकर छापा मारा तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर वहां से निकलने लगा। एएसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से उस व्यक्ति को काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर मिला, जिसकी पत्रिका भरी हुई थी और जिसमें कुल 8 जिंदा गोलियां थीं। टीम ने बरामद हथियार के संबंध में लाइसेंस और अनुमति पत्र मांगा, लेकिन वह कोई लाइसैंस या अनुमति पत्र पेश नहीं कर सका। आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई।
इसी तरह एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव अबूबशहर राज नहर पुल पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि एक युवक चौटाला रोड हनुमान मंदिर नहर पुल अबूबशहर के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है।
एएसआई ने साथी कर्मचारियों सहित उस जगह पर छापा मारा तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। एएसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से युवक को काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर मिला। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों अमनदीप सिंह उर्फ अमना व शिवकुमार उर्फ शिवा को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.