Agents kept roaming around in 1.5 dozen countries instead of America
युवकों को विदेश भेजने वाले एजेंट फरार, पुलिस के हाथ खाली
पानीपत समालखा शहर के कालीरमण पाना निवासी दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले चारों आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं। मुकदमा दर्ज होने के छह दिन बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस का कहना है कि वह लगातार आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन वे मुकदमा दर्ज होने के पहले से फरार हो गए हैं।
जानकारी हो कि एजेंटों ने पीड़ित युवक सौरभ और राजा उर्फ मौसम को वैध तरीके से अमेरिका भेजने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 40-40 लाख रुपये वसूल किए थे। फिर भी दोनों के अवैध तरीके से अमेरिका भेज दिया, जहां दोनों पकड़े गए। छह महीने तक डेढ़ दर्जन देशों में भटकने के बाद भी दोनों को वापस वतन लौटना पड़ा। पीड़ित के डिपोर्ट होकर आने के बाद पुलिस ने गत रविवार रात आरोपित सुरेंद्र वासी गढ़ीछाज्जू, ओमप्रकाश वासी कुराना, पंकज वासी डाडोला व एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि युवकों के डिपोर्ट होकर आने के पहले से आरोपित फरार हैं। पुलिस उनके घर सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। आरोपितों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। पुलिस के लिए आरोपितों को पकड़ना चुनौती बन गई है थाना प्रभारी दीपक और चौकी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों के आवास और ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल रहा है। उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये खबरें भी दिन भर बनी रही सुर्खियां –
शादी समारोह में नहीं छलकेंगे जाम, छुछक देने पर भी पाबंदी,
राजपुरा भैण गांव में जमीनी विवाद को लेकर 6 एकड़ में खड़ी फसल की नष्ट,
दुष्कर्म व देह व्यापार के आरोप में वकील सहित दो गिरफ्तार,
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति व ससुरालियों पर केस,
Jind Road Accident : कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 घायल
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.