अमित शाह की रैली से विपक्षी पार्टियों खलबली, लग सकता है बड़ा झटका, कई नेता थाम सकते हैं भाजपा का दामन / Haryana News Today

अमित शाह की रैली से विपक्षी पार्टियों खलबली, लग सकता है बड़ा झटका, कई नेता थाम सकते हैं भाजपा का दामन

0 minutes, 12 seconds Read

Amit Shah rally in Hisar creates panic among opposition parties

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : लोकसभा चुनाव में हिसार का चुनावी पारा आसमान छू रहा है। जजपा जहां हिचकोले खा रही है, वहीं इनेलो अपना चुनाव चिन्ह बचाने की जंग लड़ रही है। हिसार लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा के रणजीत सिंह व कांग्रेस के जयप्रकाश के बीच होने वाला है। लेकिन चुनाव से ठीक पांच दिन पहले होने वाली केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की  रैली को लेकर विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों में खलबली सी मची हुई हैं। लोगों का मानना है कि इस  रैली में कांग्रेस, जजपा व इनेलो सहित अन्य पार्टियों के नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

हरियाणा के लोकसभा चुनाव में हिसार लोकसभा सीट की बात ना हो ये हो नहीं सकता। क्योंकि इस सीट पर पूर्व उपप्रधानमंत्री  स्वर्गीय  ताऊ देवीलाल के परिवार के तीन सदस्य हिसार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में अपनी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं और तीनों ही अलग अलग पार्टियों से मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस की टिकट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश भाजपा के रणजीत सिंह को हर जगह टक्कर दे रहे हैं। भले ही जयप्रकाश चुनाव में रणजीत सिंह के विरोध को देखकर गद्गद हो रहे हों। लेकिन असल में रणजीत सिंह उन्हें हर पोलिंग बूथ पर कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह का चुनाव प्रचार भले ही गांव में जोर ना पकड़ पाया हो। लेकिन शहर में उनका प्रचार जोर शोर से हो रहा है। ये नहीं है कि रणजीत सिंह को गांव के वोट नहीं मिलेंगें। वोट भी मिलेंगें और कांग्रेस के जयप्रकाश को हर जगह कड़ी टक्कर देने की स्थिति अमित शाह की रैली के बाद  बनती हुई नजर आनी शुरू हो जाएगी। किसान आंदोलन के कारण भाजपा के कार्यकत्र्ता लोगों के बीच जाकर पार्टी के उम्मीदवार का भले ही खुलकर प्रचार ना कर पा रहे हों। लेकिन उनका ये काम कांग्रेस का विरोधी खेमा भली भांति करने में लगा हुआ है।

लोगों का मानना है कि भाजपा नेताओं के संपर्क में कांग्रेस, इनेलो व जजपा के कई बड़े नेता ऐसे हैं जो अमित शाह की हिसार में होने वाली रैली में उन पार्टियों को छोडक़र अमित शाह के सामने भाजपा का  दामन थाम सकते हैं। जिसकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को भाजपा तो झटका देगी ही साथ ही उनके विरोधी खेमें के लोग नीचे नीचे उनकी जमीन को कुरेदने में लगे हुए हैं वो भी बड़ा झटका दे सकते हैं। ऐसे में जयप्रकाश और रणजीत सिंह में से हिसार लोकसभा सीट का दंगल कौन जीतता है इसका फैसला तो हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता 25 मई को ईवीएम मशीन  में वोट कर देगी और फैसला सबके सामने 4 जून को आ जाएगा कि हिसार का सांसद कोन होगा?

भाजपा के पास स्टार प्रचारकों की लंबी लाईन है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के सोनीपत के गोहाना और अंबाला में चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैथल में लोगों से  भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील कर चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर लोकसभा सीट पर  प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं।

भाजपा के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कुछ सीटों के समीकरण बदलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। उनमें से रोहतक और सिरसा  लोकसभा सीट को तो लोग पूरी तरह से कांग्रेस की अब से ही मान रहे हैं। जबकि अन्य सीटों पर भी चुनाव जीतने के लिए भाजपा उम्मीदवारों के साथ साथ भाजपा के स्टार प्रचारकों को खुब पसीना बहाना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा के कब्जे वाली दस लोकसभा सीटों में से कांग्रेस कितनी सीटें जीतने में कामयाब होती है इसका पता तो  आने वाली  चार जून को ही साफ हो पाएगा।


ये खबरें भी पढ़ें:-

हिसार में जजपा को तगड़ा झटका, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का दामन ,

हिसार में बड़ा हादसा: दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर दो कारों की टक्कर, पति-पत्नी की मौत, मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस

पेटवाड़ गांव में PNB Bank ATM तोड़ने का प्रयास, बैंक में भी हो चुकी है डकैती, फिर भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं,

Advisory to protect against heat wave: लू से बचाव के लिए एडवाइजरी; लू से बचाव के लिए रखें इन बातों का ख्याल, बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत,

Hansi News Today : दुकानदारों ने सडक़ों पर किया अतिक्रमण, राहगीर परेशान, प्रशासन बेखबर

Hisar News Today : मिर्जापुर के मुर्गी फार्म व डबल फाटक के पास चोरी करते दो युवक रंगे हाथों काबू, मामला दर्ज


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading