Two youths attacked with sharp weapons in Amardeep Colony Hisar
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के कैमरी रोड स्थित अमरदीप कॉलोनी के पार्क के पास रात को शास्त्री नगर के 2 युवकों को 17-18 हमलावरों ने तेज धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल हालत में दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया।
आजाद नगर थाना पुलिस ने विवेक, दीपक और 10-15 अन्य पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। शास्त्री नगर के विजय ने बताया कि वह शादी व पार्टियों में वैटर का काम करता है। मैं शुक्रवार शाम को दोस्त नवरीश, अंश और गोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमरदीप कॉलोनी के पार्क में घूमने गया था। बाद में करीब 8.30 बजे वापस पार्क से घर की तरफ जा रहे थे। पार्क से कुछ दूर चले थे कि पटेल नगर के रहने वाले विवेक, दीपक अपने 10-15 साथियों के साथ तीन-चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। आते ही सभी ने तेज धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
जिससे मैं और मेरा दोस्त नवरीश घायल हो गए। हमलावर बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल ने बताया कि हमलावरों के साथ होली वाले दिन झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते हमला किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.