Uncontrolled bike collided with the wall in Sonipat, 2 companions died
हरियाणा न्यूज/सोनीपत : गांव लाडपुर- बिंदरौली रोड पर अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे दीवार से टकराने के चलते दो साथियों की मौत हो गई। दोनों गांव बिंदरौली से वापस अपने गांव बढ़मलिक लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
गांव बढ़मलिक निवासी विशु (17) अपने साथी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया फिलहाल बढ़मलिक निवासी समीर (18) के साथ वीरवार सुबह बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव बिंदरौली की तरफ गए थे। जब वह गांव वापस लौट रहे थे तो लाडपुर बिंदरौली रोड स्थित मोड़ पर पहुंचे तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गई। बाइक सड़क किनारे बने कमरे की दीवार से जा टकराई। हादसे में दीवार भी टूट कर युवकों पर गिर गई।
जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
खरखौदा की पेंट फैक्टरी में आग का तांडव ! Fire rages in Kharkhoda paint factory ,
पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा भगौड़ा आरोपित, पुलिस कस्टडी से भाग कर मारी छलांग,
रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल,
लाडवा नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक डूबा,
हिसार होटल में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक शादीशुदा महिला के साथ कल रुकने आया था होटल में,
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट: छत का लेंटर टूटा, पड़ोसियों की छत पर कूद कर बचाई जान,
फर्जी प्रमाण पत्रों से की डाक सेवक की नौकरी,
सरकार और कर्मचारियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कर्मचारी बोले धमकी देने की बजाय लंबित मांगों का समाधान करे सरकार ,
गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपूर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधों को किया गया नष्ट,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.