Suddenly Sirsa police reached bus stand and railway station, created commotion
सिरसा पुलिस ने जस्सी डॉग के साथ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर खंगाले बैग
सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर किसी को बिना बताए यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में जस्सी नामक डॉग स्क्वायड की टीम को भी साथ लिया गया। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ एवं नशा माफियाओं की चैन को तोडऩे के लिए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट द्वारा यह चैकिंग की गई है। इस अभियान में पुलिस बल के द्वारा बसों में भी चैकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी है व उनकी तलाशी ली।
इसके साथ ही इस अभियान के दौरान आसपास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई। वहीं बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एनसीबी सिरसा के द्वारा चलाया गया यह अभियान सराहनीय है और बस स्टैंड चौकी पुलिस की ओर से भी नशे के खात्मे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर गुप्त रूप से नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जेल की सलाखें दिखाई जाएगी ताकि संपूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर कृष्ण लाल के साथ एसआई सुखदेव सिंह, एएसआई गुरलाल, मुख्य सिपाही सुधीर के साथ डॉग हैंडलर एवं बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रतन सिंह, बलविंद्र एसपीओ, होमगार्ड जवान संदीप कुमार के साथ पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.