youth was beaten up in Agroha, attacked with bricks, teeth broken, admitted to medical
हरियाणा न्यूज/अग्रोहा: अगोहा में दोस्तों के साथ घूमने गए युवक पर कस्बे के ही युवकों ने लात घूसों व इँटों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक का दांत टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अग्रोहा थाना पुलिस ने घायल युवक के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |
Delhi public School Hisar |
पुलिस को दिए ब्यान में अग्रोहा निवासी आकाश ने बताया कि वो पढ़ाई कर रहा है और कुछ दिन पहले उसकी एक युवक और उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जब वो अपने दोस्त विशाल, सुशील और अरविंत के साथ शाम को करीब सात बजे घुमने के लिए हेेतराम कॉलोनी में गया हुआ था। आकाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि वहां पर आशीष, साहिल व मीति मिले। साहिल और मीति सगे भाई हैं।
उन्होंने कहा कि तुमने हमारे भाई पिता के साथ लड़ाई झगड़ा किया है, आज तुम्हें मजा चखाते हैं और मेरे साथ लात घुसो से मार पिटाई शुरू कर दी और ऐसी आशीष व साहिल व मीति ने वहा पड़ी र्इंटे उठा ली और तीनों ने मेरे दाएं हाथ के अंगूठे व सिर व मेरे मुंह पर वार किये। जिससे मेरे दांत टूट गए, साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। उसके दोस्तों ने बीच बचाव कर उसे उनके चुंगल से छुड़वाया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर इसकी सूचना परिजनों को दी।
अग्रोहा थाना पुलिस ने आकाश के ब्यान पर आशीष, साहिल, मीति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 34, 341, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों ेको पकड़ लिया जाएगा।
Related
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.